मधुबनी , अक्टूबर 25 -- भोजपुरी स्टार सांसद रवि किशन ने शनिवार को बिहार के बेनीपट्टी विधानसभा के लोहा हाई स्कूल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी विनोद नारायण झा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
सांसद रवि किशन हेलीकॉप्टर से सीधे मंच पर पहुँचे, जहाँ भीड़ ने फूल बरसा उनका कर स्वागत किया।
भोजपुरी स्टार ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि, बिहार काफी तेजी से विकसित हुआ है। अब सड़के बन गयी है। राजग सरकार विकास के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब हाथ हाथ में एलईडी लाइट है तो फिर बिहार में लालटेन का क्या काम है। रवि किशन ने लोगों का आगामी 11 नवंबर को स्थानीय भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा कि, बिहार के मतदाताओं का उत्साह गजब का है। इस बार एनडीए 162 से 170 सीटें जीत सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उदय नारायण चौधरी ने की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित