डेहरी ऑन सोन , नवंबर 12 -- )भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता पवन सिंह की पत्नी और काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम)सह काराकाट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने स्वयं लिखित शिकायत दी है। आवेदन में कहा है कि 11 नवंबर को पूर्वाह्न 12:25 बजे विंध्यवासिनी होटल की जांच के बाद पाया गया कि ज्योति सिंह के साथ चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए लोग होटल में ठहरे हुए थे, जबकि चुनाव प्रचार 9 नवंबर को ही समाप्त हो गया था। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया और कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया।

दूसरी तरफ ज्योति सिंह ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमे बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार पर बिना महिला कांस्टेबल के छापेमारी करने का आरोप लगाया। ज्योति सिंह ने कहा कि राजनीतिक रूप से परेशान करने के लिए प्रशासन के लोग बिना किसी महिला फोर्स के छापेमारी करने होटल आये और घंटों उन्हें परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि इस वीडियो के वायरल होने पर आनन फानन में एसडीएम ने मंगलवार को धनगाई मतदान केंद्र परिसर में प्रेस को बाईट दिया था, जबकिं मतदान केंद्र से 100 मीटर के भीतर साक्षात्कार पर चुनाव आयोग ने रोक लगाई है। प्रेस को दिए गए बाईट में एसडीएम ने ज्योति सिंह पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित