रायगढ़ , दिसंबर 07 -- छत्तीसगढ में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज अंतर्गत ऐडू संगम नदी के पास बीती रात भोजन की तलाश में एक जंगली हाथी गांव की बस्ती में जा पहुंचा जिसकी जानकारी आज वन विभाग ने दी। अचानक बस्ती के बीच विशालकाय हाथी को देख ग्रामीण दहशत में आ गए और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान हाथी ने ठाकुर देव मंदिर के गेट को तोड़ दिया। गांव में हाथी के घूमने का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि हाथी करीब 4 मिनट तक बस्ती में मौजूद रहा।
हाथी के और नुकसान पहुंचाने से पहले ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना हाथी मित्र दल की टीम को दी। जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और सायरन बजाते हुए किसी तरह हाथी को वापस जंगल की ओर भगाया। तब जाकर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।
इसी तरह कापू परिसर के मिरीगुडा में विचरण कर रहे एक हाथी ने कमरई क्षेत्र में एक किसान के दो बोरी धान खा लिए और बाकारूमा परिक्षेत्र के चिरोडीह परिसर में भी हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। बताया गया कि यही हाथी कुछ दिन पहले ग्राम पुसल्दा में हरिशचंद्र राठिया के घर का गेट तोड़ने का प्रयास कर चुका है, लेकिन हाथी मित्र दल की समय पर पहुंच से बड़ा नुकसान टल गया।
हाथी मित्र दल की टीम छाल रेंज में हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर रखे हुए है। ग्रामीणों से खासकर रात के समय कच्चे रास्तों का उपयोग न करने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
इन दिनों रायगढ़ जिले में कुल 70 हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। इनमें धरमजयगढ़ वन मंडल में 27 और रायगढ़ वन मंडल में 43 हाथियों की मौजूदगी है। इन दलों में 30 नर, 28 मादा और 12 शावक शामिल हैं। वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीमें लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित