भैरमगढ़/बीजापुर , नवम्बर 15 -- छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ में सर्व आदिवासी समाज ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शनिवार को एक विशाल रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल के नाम महत्वपूर्ण मांगों वाला विस्तृत ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

समाज ने पाँचवीं अनुसूची क्षेत्रों में आदिवासी हितों की रक्षा हेतु कानूनी, प्रशासनिक और आर्थिक सुधारों को तत्काल लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

ज्ञापन में आदिवासी भूमि सुरक्षा कानून बनाने, ग्राम सभा को संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित करने, डीएमएफ और टीएसपी राशि को सीधे ग्राम सभा खातों में हस्तांतरित करने तथा अबूझमाड़ में बाहरी लोगों की अनियंत्रित बसावट पर रोक लगाने जैसी प्रमुख मांगें रखी गईं।

सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने कहा कि यदि इन प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया तो बस्तर में शांति, न्याय और विकास को मजबूती मिलेगी।

रैली के पूर्व भैरमगढ़ के पुराने बाजार स्थल पर आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि जब अंग्रेज सरकार और साहूकारों द्वारा आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही थी, तब बिरसा मुंडा ने ''अबुआ दिसुम, अबुआ राज'' का नारा दिया और आदिवासियों को उनकी जमीन व अधिकारों के लिए एकजुट किया।

श्री मंडावी ने बताया कि बिरसा मुंडा के नेतृत्व में शुरू हुआ उलगुलान (महाविद्रोह) आदिवासी अस्मिता और भूमि अधिकारों की रक्षा का एक ऐतिहासिक आंदोलन बना, जिसके कारण अंग्रेज सरकार को छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 लागू करने पर मजबूर होना पड़ा। इस कानून ने आदिवासी जमीन पर बाहरी लोगों के कब्जे पर रोक लगाई और पारंपरिक हक को कानूनी संरक्षण दिया।

सभा में जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने कहा कि बिरसा मुंडा ने सिखाया कि अधिकारों और संस्कृति की रक्षा संगठित संघर्ष से ही संभव है। आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम मांझी ने कहा कि बिरसा का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि अपने जंगल, जमीन और जल की रक्षा के लिए निरंतर संगठित रहना होगा।

सभा को दशरथ कुंजाम, बलदेव अतरा, रानू सोरी, रतन कश्यप, सत्य प्रेम वेंजम, रामलाल यादव, शिव पुनेम, भावसिंह भास्कर और दसमत पोडियामी सहित कई सामाजिक नेताओं ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित