अलवर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को नागरिक सुरक्षा में कार्यरत एक वालंटियर अपने साथ हो रहे भेदभाव के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वालंटियर की पहचान भानु के रूप में हुई है। भानु ने आरोप लगाया कि उसकी ड्यूटी लगाने में अनियमितता बरती जा रही है। चुनिंदा लोगों को लगातार ड्यूटी दे दी जाती है, जबकि उसे विगत एक महीने से ड्यूटी नहीं दी गयी है। उसने कहा कि उसके सामने रोजगार की समस्या है। उसने विस्तार से अपनी परेशानियों का खुलासा किया। वालंटियर को 842 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाता है।

उधर, सूचना मिलते ही पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा के अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार रश्मि शर्मा भी मौके पर पहुंचीं और युवक को समझाने का प्रयास किया। काफी समझाने के बाद युवक टंकी से उतर आया। फिलहाल युवक को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित