बहराइच , नवम्बर 02 -- उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र में रविवार को वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। बीते कुछ दिनों से दहशत फैला रहे भेड़िए को विभाग के शूटर ने मार गिराया है। मादा भेड़िए के मारे जाने के बाद इलाके के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

मिली जानकारी के अनुसार कैसरगंज तहसील के मझारा तौकाली स्थित गांधीगंज मुखियन पुरवा में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक भेड़िया दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्काल गन्ने के खेत में उसे घेर लिया और घटना का वीडियो बनाकर वन विभाग को भेजा। सूचना मिलते ही विभाग की टीम और शूटर मौके पर पहुंचे। ड्रोन की मदद से भेड़िए की लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद वह साइन फूलवारी के पास दिखाई दिया, जहां वन विभाग के शूटरों ने सटीक निशाना लगाकर उसे ढेर कर दिया।

बताया जा रहा है कि मादा भेड़िया ही वह थी जिसने रविवार तड़के कैसरगंज क्षेत्र के कंदौली गांव में घर के अंदर सो रही डेढ़ वर्षीय मासूम को उठा लिया था। तब से वन विभाग की टीमें और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।

वहीं वन विभाग नें क्षेत्र के ग्रामीणों से सतर्क रहने और झाड़ियों अथवा खेतों में बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील की है। वन क्षेत्राधिकारी ओमकार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और विभागीय रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित