सिलीगुड़ी , अक्टूबर 07 -- पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरेन रिजीजू के साथ मिरिक जायेगें।

श्री अधिकारी ने कहा कि वे मिरिक पहुंचने की हर संभव कोशिश करेंगे और वहां के लोगों से बात करने के बाद स्थिति का आकलन करेंगें, जहां कई घरों के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से लोग बेघर हो गए हैं। उन्होंने कहा " मैंने मिरिक जाने की अनुमति ले ली है। लेकिन मैंने सुना है कि प्रशासन के अधिकारी पहले ही मिरिक की एकतरफा यात्रा कर चुके हैं और उन्हें आगे बढ़ने से रोक सकते हैं, लेकिन हम वहां पहुंचने का पूरा प्रयास करेंगे।"पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से संकट के दौरान लोगों को हर संभव सहायता करने को कहा है।

दार्जिलिंग से सांसद राजू विष्ट ने कल मिरिक के भूस्खलन प्रभावित कई इलाकों का दौरा किया, जिसकी शुरुआत सबसे अधिक प्रभावित स्थानों में से एक, सौरेनी के टोकलांग में धारगांव से हुई थी। उन्होंने कहा कि काफी अधिक नुकसान हुआ है, चार लोग मारे गये और पांच लोग घायल हैं। साथ ही कम से कम 10 घर नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गये हैं। काफी लोग अस्थायी शिविर में या पड़ोसियों के यहां रह रहे हैं।

श्री विष्ट ने सौरेनी के सामुदायिक भवन का दौरा भी किया. जहां 18 परिवार रह रहे हैं। उन्होंने वहां कुछ खाने का सामान दान किया और परिवारों को भरोसा दिलाया कि उनका घर बनाने में मदद के लिये हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि मिरिक ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी भूस्खलन हुआ। पीड़ितों का इलाज हो रहा है। उपखंड में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, कई लोग अभी भी सदमे में हैं और स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी सीमित संसाधनों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।"श्री बिष्ट ने कहा कि मिरिक लेकसाइड वार्ड नंबर 3 में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि अन्य परिवार के सदस्यों के घर और उनकी आजीविका प्रभावित हुई है।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग तथा जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक जलपाईगुड़ी जिले में कई स्थान सरसली, जसबीरगांव, मिरिक बस्ती, धार गांव (मेची), मिरिक झील और नागराकाटा क्षेत्रों में कई स्थानों पर मौतें हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित