भरतपुर , नवम्बर 10 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रवाजंना डूंगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दो सगे भाई घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बताया कि नोमन्या की ढाणी में खेत को लेकर एक परिवार में चल रहे आपसी विवाद के बीच सुबह एक पक्ष ने खेत को जोतना शुरू कर दिया। जब दूसरे पक्ष ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो 10 से अधिक लोगों ने कुल्हाड़ियों एवं लाठियों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हमले में कमलेश बैरवा और राम अवतार बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल पक्ष की ओर से इस संबंध में एक मामला दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित