अलवर , जनवरी 05 -- राजस्थान में अलवर के समीप देसूला गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को ग्रामीणों और कुछ संगठनों ने प्रदर्शन करके जिला कलेक्टर डाॅ आर्तिका शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भवानी तोप से रैली निकालते हुए मिनी सचिवालय तक मार्च किया, जहां नारेबाजी करके प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की गयी। प्रदर्शन के दौरान संगठन के पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जिला कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में संगठनों ने आरोप लगाया कि देसूला गांव की गोचर भूमि पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं और उसे कब्रिस्तान की जमीन बताकर गलत तरीके से दावा किया जा रहा है। इन संगठनों का कहना है कि यह भूमि गांव की सार्वजनिक गोचर भूमि है, जिस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद के प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि देसूला गांव की जमीन पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित लोग जबरन जमीन पर कब्जा कर बैठे हैं और उसे कब्रिस्तान की भूमि घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है। राजावत ने कहा कि हिंदू समाज और ग्रामीण किसी भी हाल में गोचर भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होने देंगे।

देसूला गांव के निवासियों ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच करके जल्द से जल्द अवैध कब्जों को हटाया जाए। उनका कहना था कि गोचर भूमि गांव की जरूरतों से जुड़ी होती है और इस पर कब्जा होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

उक्त संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

फिलहाल जिला प्रशासन ने ज्ञापन लेकर मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित