आगर-मालवा , नवम्बर 9 -- मध्यप्रदेश मे आगर-मालवा जिले के ग्राम भ्याना में रविवार को आयोजित पुलिया के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब क्षेत्रीय विधायक मधु गहलोत और जनपद पंचायत अध्यक्ष धरमकुंवर भांचाखेड़ा के प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और कार्यक्रम संपन्न हो सका।

जानकारी के अनुसार, ग्राम भ्याना में लगभग 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुलिया के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक मधु गहलोत सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसी दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष धरमकुंवर भांचाखेड़ा एवं उनके प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद क्षेत्र के गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष को बतौर अतिथि आमंत्रित नहीं किया गया। इसी बात को लेकर दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सूचना मिलते ही एएसपी रविन्द्र बोयट, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, एसडीएम मिलिंद ढोके, आगरमालवा एवं कानड़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि को उनके समर्थकों सहित आगरमालवा भेजा, जिसके बाद भूमि पूजन का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

जनपद अध्यक्ष धरमकुंवर भांचाखेड़ा ने विधायक पर उपेक्षा और तिरस्कार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी गई। वहीं उनके प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सरपंच से जानकारी मिलने पर वे स्वयं अध्यक्ष को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें भाग लेने नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक लगातार जनपद अध्यक्ष को दबाव में रख रहे हैं और धमकाते हैं कि क्षेत्र में कार्य केवल उनके निर्देशानुसार ही होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित