नई दिल्ली , अक्टूबर 14 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोवा में एक भूमि घोटाले की जांच के तहत आज गोवा, नई दिल्ली और चंडीगढ़ में छह स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। एजेंसी के गोवा जोनल कार्यालय ने "थिंकिंग ऑफ यू" के साझेदार उमर जाहूर शाह और नीरज शर्मा, साथ ही पर्पल मार्टिनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश कुमार के परिसरों पर तलाशी ली। इस कार्रवाई में लगभग 1.5 लाख यूएसडीटी मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी वाले क्रिप्टो वॉलेट का पता लगाकर उन्हें फ्रीज किया गया। अधिकारियों ने नकदी के अवैध निवेश से संबंधित नोट्स और डिजिटल रिकॉर्ड भी बरामद किए, जो विभिन्न भूमि सौदों में उपयोग किए गए थे।

ईडी ने गोवा पुलिस द्वारा यशवंत सावंत और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की थी। आरोपियों पर अनजुना कम्यूनिडाडे को फर्जी और जाली दस्तावेजों का उपयोग करके धोखा देने का आरोप है। उन्होंने अनजुना, गोवा में एक भूखंड को अपने नाम पर हस्तांतरित करवाया और बाद में इसके हिस्सों को अन्य व्यक्तियों को बेच दिया। इससे पहले, ईडी की तलाशी में अनजुना और बारडेज तालुका के अस्सागांव जैसे प्रमुख पर्यटक क्षेत्रों में कई भूखंडों की पहचान की गई थी, जो शिवशंकर मायेकर और अन्य ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर धोखाधड़ी से हासिल किए थे। मायेकर को 1 अक्टूबर को उनकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित