पटना , नवंबर 27 -- बिहार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सचिव ललन चौधरी ने प्रदेश की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को असहिष्णुता और क्रूर सरकार की संज्ञा देते हुए गुरूवार को कहा कि प्रदेश में प्रत्येक भूमिहीन को पांच डिस्मिल जमीन देने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वादा एक प्रकार की जुमलेबाजी है, वहीं दूसरी तरफ बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों के घर उजाड़ना, जनता के प्रति गैर जवाबदेही है।

श्री चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि बिहार के कई जिलों में बुलडोजर से गरीबों के घर उजाड़ कर इस ठंढ़ के मौसम में उन्हें बेसहारा करने की नीतीश सरकार की कार्रवाई की उनकी पार्टी कडे़ शब्दों में निन्दा करती है।

उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों का घर उजाड़ना एक हिटलरी कार्रवाई है।यदि अतिक्रमण की समस्या है तो सरकार को कार्रवाई के पहले आवास और दुकान की वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी न कि कोई हिटलरी फरमान जारी कर इसे अंजाम देना होगा। उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश का हवाला दे कर सरकार अपनी जिम्मेवारियों से बच नहीं सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित