रायपुर , नवंबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीत की ओर बढ़ते कदम के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव प्रक्रिया पर तंज कसते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बधाई देने के साथ ही चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए हैं।

श्री बघेल ने यहां शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, "मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई। आपने बहुत मेहनत की।आपने 64 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए, जबकि 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया था लेकिन आयोग ने 21 लाख नए नाम जोड़े।"उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "धांधली पर धांधली- बेहिसाब धांधली।" भाजपा को आपसे, अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता।" यह टिप्पणी चुनाव आयोग की तटस्थता पर सवाल खड़े करती है। बिहार में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत हुई है, जबकि कांग्रेस को निराशाजनक परिणाम मिले हैं। श्री बघेल की यह प्रतिक्रिया चुनाव परिणामों के बाद विपक्ष की ओर से चुनाव प्रक्रिया पर उठाए जा रहे सवालों की एक कड़ी मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित