रायपुर , दिसंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुणा साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए सर्वे संबंधी दावे को लेकर आज स्पष्ट किया कि यह कथित सर्वे कौन करा रहा है और किस उद्देश्य से हो रहा है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को डराने या भय का वातावरण बनाने की आवश्यकता नहीं है। जिन्होंने कोई अनियमितता नहीं की है, उन्हें घबराने की जरूरत भी नहीं है। बिना ठोस तथ्यों के सार्वजनिक मंच पर आरोप लगाना उचित नहीं है और राजनीतिक बयानबाजी से परहेज किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ''एक्स'' पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया था कि एक सर्वे एजेंसी की कई टीमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में यह पूछ रही हैं कि क्या उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने इसे विधि सम्मत कार्रवाई के बजाय दबाव की राजनीति करार दिया था।

इस बीच हाल ही में आयोजित नगरीय प्रशासन विभाग की क्षेत्रीय बैठक को लेकर श्री अरुण साव ने बताया कि उत्तर और मध्य भारत के पांच राज्यों की बैठक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान और शहरी मोबिलिटी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय तेजी आई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य देश में तीसरे स्थान पर है, वहीं बीते दो वर्षों में कई योजनाओं में राज्य ने बेहतर प्रदर्शन किया है। क्षेत्रीय बैठकों से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में मेट्रो परियोजना को लेकर कहा कि फिलहाल यह प्रारंभिक चरण में है। वैश्विक स्तर पर भारत मेट्रो नेटवर्क विस्तार में अग्रणी देशों में शामिल हो चुका है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भी इस दिशा में तेजी से कार्य आगे बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित