ऋषिकेश , अक्टूबर 24 -- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने भूपेश सी.एच. नेगी को देहरादून में जॉलीग्रांट हवाई अड्डे का नया निदेशक नियुक्त किया है।

श्री नेगी औपचारिक रूप से शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वह एएआई के कॉर्पोरेट मुख्यालय नई दिल्ली में ओएसडी (ऑपरेशंस) के रूप में कार्यरत थे।

श्री नेगी को एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट और एयर स्पेस मैनेजमेंट में 16 वर्षों का अनुभव है। वह बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स) और एमबीए (एचआर) की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। वह एक योग्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पेशेवर (आईएपी) हैं, जो आईसीएओ और एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल का प्रतिष्ठित विमानन प्रबंधन कार्यक्रम है।

मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से संबंध रखने वाले श्री नेगी इससे पहले त्रिची, गोवा और पटना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का संचालन संभाल चुके हैं। उनका आठ वर्षों का यह अनुभव अब देहरादून हवाई अड्डे के संचालन और यात्री सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित