लखनऊ , दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नए अध्यक्ष की घोषणा को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को दिल्ली में अहम राजनीतिक मुलाकातें कीं हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल के जल्द ही लखनऊ के आने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री चौधरी ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की । इसके तुरंत बाद वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले। इन बैठकों को आगामी संगठनात्मक फेरबदल और बदलते राजनीतिक समीकरणों के संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष का ऐलान इसी हफ्ते होने की संभावना है। हालांकि कई नामों की चर्चा है, लेकिन यह भी संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी दोबारा भूपेंद्र सिंह चौधरी पर ही भरोसा जता सकती है। उनके नेतृत्व में 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने मजबूत प्रदर्शन किया था, जो उनके हक में एक बड़ा कारक माना जा रहा है।
इस बीच भाजपा के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली में मौजूद हैं और माना जा रहा है कि वह भी शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी संगठन में इस बदलाव पर लगभग एक वर्ष से मंथन चल रहा है, लेकिन अंतिम निर्णय अब तक नहीं हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित