अहमदाबाद, सितंबर 28 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को प्रतिष्ठित 11वें एशियाई एक्वाटिक्स चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया।

वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस समारोह में 29 देशों से आए 1100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह और रोमांच से भरा माहौल बना दिया। यह 14-दिवसीय आयोजन अहमदाबाद में तैराकी, डाइविंग, वॉटर पोलो और आर्टिस्टिक स्विमिंग स्पर्धाओं का गवाह बनेगा।

उद्घाटन समारोह में श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल नीति बनाई गई है, जो भारत के युवाओं और ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। यह देखकर खुशी होती है कि भारतीय खिलाड़ी न केवल एशियाई और विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं, बल्कि पदक भी जीत रहे हैं। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं।"इस दौरान लाइट एंड साउंड का शानदार शो पेश किया गया, जिसके बाद भारत के सभी राज्यों और उनकी संस्कृतियों की विविधता को प्रदर्शित करने वाला नृत्य कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा एक प्रभावशाली ऑडियो-वीज़ुअल प्रस्तुति ने अगले दो हफ़्तों के रोमांचक मुकाबलों की पृष्ठभूमि तैयार की।

इस अवसर 29 देशों से आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए गुजरात सरकार के खेल एवं युवा सेवा मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "यह चैंपियनशिप हमारे बड़े सपने की ओर बढ़ते सफर का एक बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करे। यह आयोजन उस सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।"उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद में इस स्तर का आयोजन कराने के लिए सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और इससे पूरी दुनिया का ध्यान इस ओर आकर्षित होगा।

उन्होंने कहा, "हमने इस आयोजन को सफल बनाने की पूरी कोशिश की है। मैं चाहता हूं कि सभी प्रतिभागी नवरात्रि के दौरान गुजरात की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करें। यहाँ दुनिया का सबसे लंबा नृत्य गरबा देखने को मिलेगा, जो टूर्नामेंट के दबाव के बीच एक अद्भुत उत्सव होगा।"देश में आयोजित हो रहे इस सबसे बड़े एशियाई आयोजन के बीच, स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के अध्यक्ष ने भी भविष्य में भारत में फीना वर्ल्ड एक्वाटिक्स चैंपियनशिप लाने की इच्छा जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित