अहमदाबाद , जनवरी 01 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नव वर्ष के शुभारंभ पर गुरुवार को अहमदाबाद जिले के मांडल तहसील स्थित खंभलाय माताजी मंदिर में विधिवत रूप से दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
श्री पटेल ने इस अवसर पर क्षेत्र सहित राज्य की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण के लिए प्रार्थना की और आत्मिक धन्यता का अनुभव किया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिभाव एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा।
उल्लेखनीय है कि खंभलाय माताजी मंदिर भक्ति, विश्वास और परंपरा के प्रतीक के साथ ही जनमानस की आस्था से जुड़ा हुआ शक्ति साधना का एक पवित्र स्थान है। दर्शन-पूजन के दौरान विधायक हार्दिक पटेल सहित मंदिर के न्यासीगण, स्थानीय अग्रणी और भक्तजन उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित