उदयपुर , जनवरी 05 -- राजस्थान में उदयपुर में भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया जायेगा।
विश्वविद्यालय के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने सोमवार को बताया कि संस्थान के महाराणा प्रताप खेल मैदान पर आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े होंगे। विशिष्ठ अतिथि पूर्व कुलपति एवं सलाहकार उच्च शिक्षा राज्यपाल राजस्थान प्रो. कैलाश सोडाणी होंगे।
प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड ने बताया कि समारोह में सात हजार से अधिक विद्या प्रचारिणी सभा कार्यकारिणी पदाधिकारी, सदस्य, विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पीएचडी धारकों को उपाधि एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में 90 पीएचडी धारकों को उपाधि, 47 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं 2025 डिग्री प्रदान कीं जायेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित