जयपुर , दिसंबर 05 -- रॉयल भूटान पुलिस के पांच अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम राजस्थान की राजधानी जयपुर में संपन्न हुआ।
सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीडीटीआई) के निदेशक डाॅ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि सीडीटीआई में यह तीन दिवसीय कार्यक्रम "क्रिप्टो करेंसी एवं डार्क वेब अपराधों की जांच" विषय पर केंद्रित था। इस पहल ने भारत और भूटान के बीच पुलिस प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग को और मजबूत किया है। प्रशिक्षण के दौरान भूटान के अधिकारियों को आधुनिक साइबर अपराधों से निपटने के लिए आवश्यक उन्नत तकनीकी ज्ञान प्रदान किया गया। उन्हें विशेष रूप से क्रिप्टो करेंसी की ट्रैकिंग, डार्क वेब की पहचान, साइबर फोरेंसिक टूल्स का उपयोग और अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध जांच प्रक्रियाओं की समझ के क्षेत्र में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा कपूर ने प्रतिभागी अधिकारियों को संबोधित करते हुए आधुनिक साइबर अपराधों की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उन्नत तकनीकी ज्ञान और अन्वेषण कौशल की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम में प्रतिभागी अधिकारियों को उनके सफल प्रशिक्षण के प्रमाण के रूप में प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सीडीटीआई जयपुर द्वारा आयोजित यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित