गेलेफू (भूटान) , दिसंबर 29 -- भूटान के बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे एक टी-20 मैच में आठ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 22 वर्षीय येशे ने यह कारनामा म्यांमार के खिलाफ तीसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में किया।
येशे शुक्रवार को म्यांमार के खिलाफ खेले गये मुकाबले के अपने चार ओवर में सात रन देकर आठ विकेट झटके। इस मैच भूटान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 127 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में म्यांमार की पूरी टीम को 45 रन सिमट गई। इस सीरीज में येशे अब तक चार मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। सीरीज का आखिरी मैच सोमवार को खेला जाना है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टी-20 क्रिकेट में यह उपलब्धि किसी भी गेंदबाजा द्वारा पहली बार हासिल की गई है।
येशे से पहले पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल दो गेंदबाजो ने सात विकेट लिए थे। सयाजरुल इद्रुस ने 2023 में चीन के खिलाफ मलेशिया के लिए आठ रन देकर सात विकेट लिए थे। वहीं अली दाऊद ने 2025 में भूटान के खिलाफ बहरीन के लिए 19 रन देकर सात विकेट झटके थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर भी यह कारनामा केवल दो बार हुआ है। कॉलिन एकरमैन ने 2019 में बर्मिंघम बियर्स के खिलाफ लीसेस्टरशर के लिए 18 रन देकर सात विकेट लिए थे, जबकि तस्कीन अहमद ने 2025 में ढाका कैपिटल्स के खिलाफ दरबार राजशाही के लिए 19 रन देकर सात विकेट हासिल किए थे।
महिला अंतरराष्ट्रीय टी-20 और कुल मिलाकर टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े शून्य रन देकर सात विकेट हैं, जो 2024 में मंगोलिया के खिलाफ इंडोनेशिया की रोहमालिया ने दर्ज किए थे। यह महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुए चार सात विकेट हॉल में से एक है। शेष तीन प्रदर्शन फ्रेडरिक ओवरडाइक ने फ्रांस के खिलाफ नीदरलैंड्स के लिए तीन रन देकर सात विकेट, एलिसन स्टॉक्स ने पेरू के खिलाफ अर्जेंटीना के लिए तीन रन देकर सात विकेट और समंथि दुनुकेदेनिया ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ साइप्रस के लिए 15 रन देकर सात विकेट लेकर दर्ज किए थे। महिला टी-20 मैचों में ऐसे चार और मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित