अलवर , जनवरी 05 -- राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में सोमवार को सामोला गांव में भूखंड को लेकर दो पक्षों में संघर्ष होने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल मौसमदीन का अपने पड़ोसी जोमदीन के बीच एक 66 वर्ग गज के भूखंड को लेकर विवाद था। इसकी वजह सुबह करीब सात बजे मोसमदीन का परिवार घर के बाहर बैठा था तभी जाेमदीन और सात आठ लोग आये उन्होंने मौसमदीन और उसके परिवार पर हमला कर दिया। इससे मौसमदीन, शाहाबदीन, इमराना, मेमुना और 15 वर्षीय किशोर घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित