देहरादून , अक्टूबर 29 -- उत्तराखण्ड भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील राज्य है। सभी जिले जोन चार और पांच में आते हैं, इसलिए भूकंप से निपटने के लिए न सिर्फ सरकार और शासन-प्रशासन के स्तर पर, बल्कि समुदाय स्तर पर भी प्रभावी प्रतिक्रिया जरूरी है, ताकि भूकंप के प्रभावों को कम किया जा सके।
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव, विनोद कुमार सुमन ने संवाददाताओं से यह बात कही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित