नडाला/ भुल्लथ , अक्टूबर 17 -- पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवज़ा प्रदान करने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के निदेशक एडवोकेट हरसिमरन सिंह घुमन ने भंडाल बेट में मुआवज़ा राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले बाढ़ पीड़ितों को मुआवज़ा देने का वादा किया था, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने की थी। इसी के तहत आज लगातार दूसरे दिन एडवोकेट घुमन ने भंडाल बेट में प्रभावित गांवों के लोगों को फसलों के नुकसान, घरों और पशुओं के नुकसान के लिए मुआवज़े के चेक वितरित किये। आज भंडाल बेट, कोटली, गुरमुख सिंह वाला, मंड रामपुर, मंड जाति के, मंड भंडाल बेट, चक्कोकी गांव के किसानों को नुकसान की राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे गये, जबकि मुआवज़ा राशि सीधे प्रभावित लोगों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी गयी।

इस अवसर पर एडवोकेट घुम्मन ने कहा कि गिरदावरी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिसके तहत प्रभावित लोगों को शेष मुआवजा भी शीघ्र ही दे दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित