नासिक , अक्टूबर 13 -- महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को यहां राज्य में गठबंधन समीकरण, मराठा आरक्षण और ओबीसी आंदोलन पर अपना रूख स्पष्ट किया।

आगामी चुनावों में गठबंधन समीकरण के बारे में यहां संवाददाता सम्मेलन में श्री भुजबल ने कहा , "हम समाचार पत्रों में पढ़ते हैं कि तीन पार्टियां गठबंधन (भाजपा, शिंदे गुट, अजित पवार गुट) करेंगे, लेकिन सच्चाई बिल्कुल अलग है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय राजनीति परिस्थिति हर जगह अलग होती है। कुछ जगहों पर भाजपा और अजित पवार गुट साथ आएंगे, जबकि कुछ स्थानों पर शिंदे और अजित गुट गठबंधन करेंगे। वहीं कुछ इलाकों में भाजपा अलग रह सकती है। स्थानीय स्तर पर स्थिति को देखने के बाद ही गठबंधन पर निर्णय लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित