सोनीपत , नवंबर 08 -- हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के गांव बरोदा से हरिद्वार जा रहे चार दोस्तों की कार शुक्रवार देर रात हादसे का शिकार हो गई जिसमें चारों की मौत हो गयी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पानीपत - खटीमा हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर सका। इसी के चलते स्विफ्ट कार एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर में जा घुसी और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से शव निकाले गये।

हादसे में मरने वालों में एक युवक की (रविवार यानी नौ नवंबर को) शादी होनी थी जबकि एक अन्य युवक की चार दिसंबर को शादी होनी थी। चारों में से तीन अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। चारों ने अचानक गंगा स्नान का प्लान बनाया और कार में सवार होकर निकल पड़े।

जानकारी के अनुसार नयागांव (बरोदा) का रहने वाला साहिल अपने तीन दोस्तों परमजीत आशीष व विवेक के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहा था। शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे जब बुटराड़ा फ्लाईओवर पार कर रहा था, तभी रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर में उसकी कार जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह पिचक गई। वहीं कैंटर के भी पहिए निकल गए। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद शामली की बाबरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे चारों युवकों की लाशों को खींचकर बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा ।

को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी राहुल सिसौदिया ने बताया कि कार के नंबर से परिजनों की पहचान कर उन्हें हादसे की सूचना दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित