पटना , दिसंबर 23 -- पटना जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुये जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को महत्वपूर्ण आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर शुक्रवार, 26 दिसंबर तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन के आदेश के अनुसार, कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच किया जा सकेगा। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुरूप अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण करें।

हालांकि, प्री- बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिये संचालित विशेष कक्षायें और परीक्षायें इस आदेश से मुक्त रहेंगी। यह आदेश पटना जिले में 24 दिसंबर से प्रभावी होगा और दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा।

जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित