चेन्नई , अक्टूबर 29 -- भीषण चक्रवाती तूफान (एससीएस) मोन्था बीती देर रात आंध्र प्रदेश तट को पार कर गया और अगले छह घंटों में कमजोर हो जाएगा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने ताजा अद्यतन में कहा कि नवीनतम प्रेक्षणों से संकेत मिलता है कि एससीएस 28 अक्टूबर की मध्यरात्रि (23:30 बजे) और आज, 29 अक्टूबर की सुबह 00:30 बजे के दौरान नरसापुर के पास काकीनाडा के दक्षिण में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश और यनम तटों को पार कर गया।
इसके अगले छह घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश से होते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। एससीएस का पिछला क्षेत्र अगले 1-2 घंटों में पूरी तरह से ज़मीन पर आ जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित