भीलवाड़ा , जनवरी 08 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में मौसम के बिगड़ते हालात और कोहरे को देखते हुए पहली से पांचवी कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश दो दिन बढ़ा कर 10 जनवरी तक कर दिया गया है।

प्रशासन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले छह से आठ जनवरी तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया था। अब इसे बढ़ाकर छोटे बच्चों के लिए अवकाश 10 जनवरी तक जारी रहेगा।

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि यह निर्णय मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीत लहर के खतरे को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित