भीलवाड़ा , नवम्बर 22 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को कोठारी नदी में मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों की पहचान दीपु सिंह (27) और पूरण (19) के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह चार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कामधेनू बालाजी मंदिर के पीछे कोठारी नदी पहुंचे थे। वे वहां मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, तभी मिट्टी का ढावा ढह गया, जिससे दीपू और पूरण मिट्टी में दब गए।

घटना के बाद मौके पर मौजूद उनके दो साथियों राजू रैगर और सोहेल मोहम्मद ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, जिससे पास के मंदिर में मौजूद लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर सदर और सुभाषनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से दोनों युवकों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित