भीलवाड़ा , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में भीलवाड़ा में जहाजपुर के नरसिंह द्वारा स्थित प्राचीन मंदिर में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी के मुकुट चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

अज्ञात चोर साधु का भेष धरकर मंदिर परिसर में रात भर रुका और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मंदिर के सेवादार उच्छब जैन ने बताया कि चोर करीब दो किलो चांदी से बने आठ मुकुट चोरी कर ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में भारी रोष फैल गया। बताया गया कि शनिवार रात एक व्यक्ति साधु महात्मा के रूप में मंदिर में ठहरा हुआ था, जो आज शाम के समय संदिग्ध हालात में मंदिर से गायब हो गया। इसके बाद ही चोरी का खुलासा हुआ।

सूचना मिलते ही जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक रेवडमल मौर्य और थानाधिकारी राजकुमार नायक भी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर प्रबंधन और पुजारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इसी मंदिर में दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है, इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। इसी को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित