भीलवाड़ा , नवंबर 26 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को नीलगाय के हमले से एक महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लाखोला गांव की मानी देवी (60) घर से खेत पर जा रही थी कि पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे रास्ते में एक नीलगाय ने उस पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे गंगापुर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य घटना में कारोई थाना क्षेत्र में गाडरमाला गांव में नारायण (72) नामक व्यक्ति की खेत में मोटर चालू करते समय करंट लगने से मौत हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित