भीलवाड़ा , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 21 दिसंबर को कस्बे के निवासी नरेंद्र सिंधी ने शिकायत दर्ज करवाई कि 20 दिसम्बर की रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी कर लिया। सुबह जब व्यापारी दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ मिला और करीब दो लाख रुपए का सामान गायब था।
उन्होंने बताया कि तकनीकी डेटा और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों की पहचानकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल इको वैन के साथ ही चोरी गया माल भी बरामद कर लिया गया। उनकी शिनाख्त कोटा निवासी रवि (28) और राजू भील (26) के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित