भीलवाड़ा , नवंबर 25 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओमप्रकाश (62) सुबह देवली से टेंपो में बैठकर खेमा का झुंपड़ा जा रहे थे। इस दौरान ज्योति कॉलोनी, खंभा फैक्ट्री के पास सामने से आये ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दी। इसके चलते टेंपो पलट गया। इससे उसमें सवार ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित