भीलवाड़ा , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में भीलवाड़ा प्रतापनगर थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ रेलमार्ग पर डालडा मिल के सामने शनिवार को इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। उसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना भिजवा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित