भीलवाड़ा , नवंबर 25 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक में मध्यप्रदेश से मारवाड़ जा रहा दो क्विंटल 29 किलो डोडा-चूरा बरामद करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडाचूरा कीमत करीब तीन करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि थाना प्रभारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने आसींद में सवाईभोज पेट्रोल पंप के नजदीक नाकाबंदी की। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आये एक ट्रक को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें कपासिये के कट्टों के नीचे छिपाकर रखे डोडा-चूरा भरे 103 कट्टे बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित