भीलवाड़ा , जनवरी 03 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में पहाड़ी पर स्थित मां चामुंडा माता मंदिर परिसर में शनिवार को एक तेंदुआ दिखने के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब छह बजे मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने तेंदुए को घूमते हुए देखा। इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें वह चहलकदमी करते हुए दिखा है।

सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ मंदिर परिसर के आसपास घूमता नजर आ रहा है। तेंदुए की वहां मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद स्थानीय लोगों में डर बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित