भीलवाड़ा , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के नगर विकास न्यास (यूआटी) ने शुक्रवार सुबह अजमेर चौराहा स्थित गुमटियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें धराशायी कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे यूआईटी का अतिक्रमण हटाओ दस्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचा। कार्रवाई का नेतृत्व यूआईटी तहसीलदार दिनेश यादव कर रहे थे। उनके साथ अधिशासी अभियंता रामप्रसाद जाट, सहायक अभियंता शक्ति सिंह, कनिष्ठ अभियंता कमलेश जैन एवं रोहित चौबीसा मौजूद रहे।

न्यास द्वारा निर्मित 28 गुमटियों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज पालीवाल भी मौके पर पहुँचकर विरोध जताते दिखे। कार्रवाई की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहाँ जमा हो गए। कई गुमटियों में दुकानें चल रही थीं। व्यापारी जल्दबाजी में अपना सामान समेटकर टेंपो में लादते नजर आए।

वहीं नगर निगम द्वारा निर्मित कुछ गुमटियों को इस कार्रवाई से अलग रखा गया। कार्रवाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध भी जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित