भीलवाड़ा , जनवरी 02 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में तीन से 16 जनवरी तक 14 दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन होगा।

मंदिर के पुजारी आशुतोष शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्यक्रम मंदिर उनके सानिध्य में संपन्न होगा। भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के 101 पंडित अलग-अलग पारियों में पाठ करेंगे। साथ ही बजरंग मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, भक्त और मंदिर से जुड़े श्रद्धालु सुंदरकांड की प्रस्तुति देंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि शहर की विभिन्न मंडलियां भजन प्रस्तुत करेंगी। अंतिम दिन 16 जनवरी को पाठ की पूर्णाहुति पर कुंडीय हवन होगा, जिसमें भक्तजन आहुतियां देंगे। इसके बाद 101 पंडितों की विदाई और उपस्थित भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा। दो पारियों में पाठ होगा तथा प्रत्येक पारी में 80-80 पंडित शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित