भीलवाड़ा , नवम्बर 10 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में जल्द ही मैमोग्राफी मशीन स्थापित की जाएगी जिससे कैंसर की शुरुआत में ही पहचान हो सकेगी।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने सोमवार को बताया कि इस आधुनिक मशीन पर डेढ़ करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा के अनुरूप अस्पताल में यह सुविधा शुरू की जा रही है। मशीन की स्थापना से स्तन कैंसर सहित अन्य प्रकार के कैंसर की शुरुआती अवस्था में पहचान संभव होगी, जिससे मरीजों को कीमोथेरेपी और आगे के इलाज में काफी मदद मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित