डोंगरगढ़, सितंबर 26 -- नवरात्रि पर्व पर माता रानी के बमलेश्वरी दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच कई लोग अपने परिजनों से बिछड़ गए। हालात को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ऐसे श्रद्धालुओं की खोजबीन शुरू की और उन्हें उनके परिवारजनों तक सुरक्षित पहुंचाया।
पुलिस द्वारा अब तक कुल 41 श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया गया है। इनमें 25 बच्चे,सात युवक/युवतियां और नौ वृद्धजन शामिल हैं। पुलिस की तत्परता से परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
माता रानी के दरबार में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। वहीं श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें और छोटे बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित