रायपुर , जनवरी 03 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में हुई घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने महिला टीआई और महिला आरक्षक के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है।
रायगढ़ जिले के तमनार इलाके में बीते दिनों आंदोलनकारीयों ने एक महिला पुलिस अधिकारी की शर्ट फाड़ दी थी, यह वीडियो घटना के दूसरे - तीसरे दिन वायरल हुआ था। स्थानीय आंदोलकारियों के मुताबिक जिंदल पॉवर के लिए चयनित लोगों के बीच जन सुनवाई को सम्पन्न करवाया गया है। महिला पुलिस अधिकारी के साथ हुई हिंसा की इस घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने की होड़ लगी हुई है।
इधर,फूलोदेवी नेताम ने कहा कि तमनार क्षेत्र के गारे पेलमा सेक्टर-1 में जिंदल स्टील को ओपन कास्ट कोल माइंस आवंटित की गई है। इसके लिए 8 दिसंबर को जनसुनवाई आयोजित की गई थी, लेकिन क्षेत्र के ग्रामीण, आदिवासी और स्थानीय निवासी शुरू से ही इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। प्रभावित 14 गांवों के लोग अपनी पुश्तैनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि कोयला उत्खनन से खेती-बाड़ी, जंगल और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचेगा।उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से ग्रामीण सरकार से संवाद कर समाधान की मांग कर रहे थे, लेकिन न तो शासन के किसी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ने और न ही प्रशासन के किसी अधिकारी ने आंदोलनकारियों से बातचीत करने की पहल की। इसी लापरवाही के कारण प्रदेश में अराजकता का माहौल बन रहा है और कानून व्यवस्था आईसीयू में पहुंच चुकी है। आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज और महिला पुलिस कर्मियों के साथ हुई घटना दोनों ही अत्यंत दुखद और निंदनीय हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित