देवरिया, नवम्बर 11 -- गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक एस चन्नप्पा ने मंगलवार को कहा कि रेलवे जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया अति आवश्यक है।

श्री चन्नप्पा ने आज यहां रेलवे स्टेशन गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट घर, आरक्षण कक्ष, पार्सल कार्यालय, पार्किंग स्थल तथा रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, कंट्रोल रूम की निगरानी व्यवस्था एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या असावधानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित