अलवर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन काटकर करीब 27 लाख 66 हजार रुपये की राशि चुरा कर ले गये।

थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि खेड़ा चौक पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम बूथ में शनिवार को तड़के करीब चार बजे चार से पांच अज्ञात बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर आये थे। उन्होेंने गैस कटर से पहले बूथ के शटर का ताला तोड़ा और फिर एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखी नकदी से भरी ट्रे ले गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, चोरों ने करीब 27 लाख 66 हजार रुपये की नकदी चुराई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि बदमाश किस गाड़ी से आये थे।

घटना के बाद भिवाड़ी के पुलिस उपाधीक्षक कैलाश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश करा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित