अलवर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी के खानपुर गांव चौक के पास मंगलवार को दो कारों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जसमीत अपने दो दोस्तों पवन सिंह और अमित के साथ कार से खरीदारी के लिए जा रहा था। रात करीब 11 बजे खानपुर गांव के चौक के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे जसमीत और पवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अमित को गंभीर स्थिति में जयपुर भेज दिया गया।
पुलिस ने आज दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित