अलवर , नवम्बर 26 -- राजस्थान में भिवाड़ी में श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रेप) के तहत वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जिला प्रशासन, बीड़ा, भिवाड़ी नगर परिषद, रीको, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित सभी विभागों ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिनभर दल औद्योगिक क्षेत्रों, सड़कों, कचरा स्थल और यातायात मार्गों पर निरीक्षण करते रहे। कई मामलों में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मौके पर चालान किए गए और संबंधित एजेंसियों को कड़े निर्देश जारी किये गये।

नगर परिषद, रीको यूनिट प्रथम एवं द्वितीय द्वारा निर्माण एवं विध्वंस गतिविधियों के तहत कुल 158 निरीक्षण किए गए, जिनमें 30 उल्लंघन पाए गए। जिसमें 27 चालान जारी करके कुल एक लाख 64 हजार 900 रुपये का दंड लगाया गया। नियमों के अनुरूप आवरण, शमन और स्थल प्रबंधन नहीं मिलने पर तत्परता से कार्रवाई की गयी।

भिवाड़ी नगर परिषद द्वारा अवैध कचरा स्थलों की 20 बार जांच की गयी और 15 चालान जारी किये गये। कुल 20 हजार 500 रुपये का दंड वसूला गया। कचरा जलाने की 16 घटनाएं मिलीं, जिन पर आठ चालान करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 61 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। तीन मामलों में उल्लंघन पाये गये, जिन पर आवश्यक नोटिस जारी किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित