अलवर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में एनसीआर का सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण और श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (ग्रेप) की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से व्यापक कार्रवाई करते हुए एक लाख 32 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

जिलाधिकारी आर्तिका शुक्ला ने बताया कि विभागों द्वारा निर्माण एवं ध्वस्तीकरण गतिविधियाँ वाले स्थानों पर कुल 116 निरीक्षण किए गए, जिनमें 25 उल्लंघन पाए गए। कार्रवाई के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद और रीको द्वारा कुल 23 चालान करके एक लाख 30 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा अवैध कचरा निस्तारण रोकने के लिए दो निरीक्षण किए गए और दो चालान जारी करके 1500 रुपये का दंड वसूला गया। इसके अतिरिक्त नगर परिषद द्वारा कचरा जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए दो निरीक्षण करके एक चालान करके 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। परिवहन विभाग द्वारा 17 वाहनों पर प्रदूषण फैलाने के चलते चालान की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित