अलवर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कारखाने में आग लगने से दो श्रमिक झुलस गये, जबकि लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपानकी पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सुबह करीब सात बजे डायका स्मार्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कारखाने में अचानक आग लग गयी। इस कारखाने में लाइटर बनाने का काम किया जाता है। कारखाने में रसायन होने से आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काले धुएं के गुबार ने आसमान को ढक लिया।
सूचना मिलते ही रीको दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आसपास की 12 से अधिक दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन रसायन होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। दमकल विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि एक-दो घंटे में आग पर पूरी तरह काबू कर लिया जायेगा।
आग से कारखाने में रखा लाखों रुपये का कच्चा माल और तैयार माल जलकर राख हो गया। उधर इस आग से दो श्रमिक मनीश और राहुल बुरी तरह झुलस गये। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित