दुर्ग , दिसंबर 06 -- छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) प्रबंधन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। भिलाई शहर के सेक्टर-6 स्थित जर्जर पानी टंकी में चढ़े दो युवकों की जान आज उस समय जोखिम में पड़ गई जब टंकी की जंग लगी सीढ़ी अचानक टूट गई। हादसे में एक युवक ऊंचाई से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा युवक टंकी के शीर्ष पर ही फंस गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ऊपर फंसे युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएसपी की कई पानी टंकियां वर्षों पुरानी और बेहद जर्जर हालत में हैं। इन्हें तोड़ने की प्रक्रिया लंबित होने के कारण ऐसे हादसे बार-बार होने का खतरा बना हुआ है। आज की घटना ने प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित