भिलाई, नवंबर 10 -- ) छत्तीसगढ़ के भिलाई मे निर्माणधीन चिकित्सा कॉलेज की सेंटरिंग गिरने से नौ श्रमिक घायल हो गये, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

यह हादसा रविवार शाम हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सामने निर्माणाधीन नयी इमारत की दीवार की ढलाई के दौरान सेंटरिंग गिर गयी। हादसे के वक्त करीब 25 श्रमिक कार्यरत थे, जिनमें से नौ मजदूर घायल हो गए। सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि छज्जे की ढलाई के दौरान अचानक पूरी सेंटरिंग गिर गयी, जिसके कारण कई श्रमिक मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित